प्रयागराज में रेलवे पुलिस (जीआरपी) को ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी प्रयागराज ने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन मात्र सात घंटे के भीतर बरामद कर लिया।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य अवैध तस्करी, चोरी, छिनैती और अपराधियों की गिरफ्तारी करना है।
क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अरुण कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भानु प्रताप और उनकी टीम ने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 01 के सामने एक संदिग्ध महिला की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान महिला की पहचान पूजा सिंह पत्नी शिवानंद सिंह, निवासी बिसैनी डेरा, थाना दुबहड़, जनपद बलिया के रूप में हुई। उसके पास से मुकदमा संख्या 562/2025 धारा 303(2), 317(2) BNS से संबंधित एक वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल फोन सिम और बैटरी सहित चालू हालत में बरामद किया गया। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 14,000 रुपये है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्ता रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर उन्हें बेचकर अपना जीविकोपार्जन करती थी। महिला के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अकलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भानु प्रताप, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, आरपीएफ सूबेदारगंज के संजय कुमार यादव और महिला कांस्टेबल कुसुम यादव शामिल थीं। पुलिस ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
