
वाराणसी। काशी की सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का डंडा अब सख्ती से चलने लगा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं सड़क पर उतरकर मैदागिन से दशाश्वमेध तक कई प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटवाया।
निरीक्षण के दौरान बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया सहित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए गए सामान को जब्त किया गया। पुलिस कमिश्नर ने न सिर्फ दुकानदारों को चेतावनी दी, बल्कि थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखें और दोबारा अतिक्रमण न होने दें।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण मुक्त वातावरण जरूरी है। मंदिर के आसपास यदि कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने जानकारी दी कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए हर 100 मीटर पर एक कांस्टेबल और हर 500 मीटर पर एक उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी तय की गई है।
निरीक्षण के दौरान जिन दुकानदारों को अतिक्रमण करते पकड़ा गया, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर का यह कदम न केवल प्रशासनिक सक्रियता का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।