•खतरनाक स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार, महिंद्रा थार सीज।
लखनऊ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में व्यस्त चौराहे पर महिंद्रा थार वाहन से खतरनाक स्टंट किए जाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है। आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चुनौती देने वाली इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना गौतमपल्ली पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रयुक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अनुसार पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त मध्य और अपर पुलिस उपायुक्त मध्य के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज के निर्देशन में दिनांक 14 दिसंबर 2025 को वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे महिंद्रा थार वाहन संख्या UP 32 RB 4048 की पहचान और रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में चौकी जियामऊ प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार पुलिस टीम के साथ 1090 चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान समतामूलक चौराहे की ओर से आ रहे एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। जांच में वाहन का नंबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शित वाहन से मेल खाता पाया गया।
वाहन चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलीप रावत पुत्र राम अवतार, निवासी नत्थूखेड़ा, पोस्ट जिंदारधड़ी, थाना रहीमाबाद, जनपद लखनऊ बताया। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है और वह पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। जांच के दौरान वाहन का पंजीकरण भी उसी के नाम पर पाया गया।
वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ और वाहन के कागजात मांगे जाने पर चालक उत्तेजित होकर बहस करने लगा और मौके पर शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न हो गई।
लोक शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका तथा संज्ञेय अपराध की प्रबल संभावना को देखते हुए पुलिस ने रात्रि करीब 01:10 बजे अभियुक्त को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170/126/135 के अंतर्गत हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही महिंद्रा थार वाहन संख्या UP 32 RB 4048 को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
लखनऊ पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों और व्यस्त सड़कों पर स्टंट, रैश ड्राइविंग या किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और ऐसी हरकतों से बचें जो स्वयं के साथ-साथ अन्य नागरिकों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती हैं।
लखनऊ पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली किसी भी आपत्तिजनक, खतरनाक या कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधि पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों की सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
