जौनपुर। जनपद के मछलीशहर में इंडक्शन चूल्हे पर खाना बनाते समय करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा खुशबू पटेल (निवासी अहमदपुर) सोमवार की रात अपने घर पर इंडक्शन चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक चूल्हे में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक खुशबू की हालत गंभीर हो चुकी थी। आनन-फानन में उपचार का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। विद्यालय परिवार ने दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। शोकसभा के उपरांत विद्यालय को बंद कर दिया गया।
