
प्रतापगढ़। सी.बी.एस.ई. से संबद्ध ब्रह्मा देवी शिवकुमार (बी.डी.एस.के.) एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने 13 मई को घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में शैक्षिक उत्कृष्टता का शानदार प्रदर्शन करते हुए उपलब्धि का जश्न मनाया।
कक्षा 12वीं में रिद्धि द्विवेदी ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने केमिस्ट्री में शत-प्रतिशत अंक (100/100) हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया। सुप्रिया तिवारी ने 84.60% और सुप्रिया मौर्या ने 84.40% अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं, कक्षा 10वीं में शशांक तिवारी ने 93.20% के साथ प्रथम, उत्सव तिवारी ने 92.20% अंकों के साथ द्वितीय और अरिहंत प्रताप सिंह ने 87.60% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय में उत्सव का माहौल रहा। संस्थान के डायरेक्टर पंडित रमाकांत द्विवेदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता छात्रों की मेहनत, लगन और हमारे शिक्षकों की गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें अपने सभी विद्यार्थियों पर गर्व है।”
रिद्धि द्विवेदी के पिता धवल कुमार द्विवेदी (शिक्षक) ने भावुक होते हुए कहा, “बेटी ने अपने परिश्रम से यह मुकाम पाया है। हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भी वह ऐसे ही सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।” विद्यालय की यह सफलता न केवल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, बल्कि जिले के लिए भी गौरव की बात है।
इस अवसर पर शिक्षकों में शरद शुक्ला, पुष्पेंद्र, उत्तम यादव, रोहित एवं अरुण कुमार मौर्य सहित समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।