
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा शुक्रवार को जारी किये गए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इंटरमीडिएट कॉलेज, रामापुर कोहंडौर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। छात्रों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष के शैक्षिक सत्र 2024-2025 में भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर जनपद व क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इंटरमीडिएट में बालकृष्ण दूबे ने मारी बाज़ी
इंटरमीडिएट वर्ग में बालकृष्ण दूबे ने 87.8% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद दीक्षा (83.2%) और नितिन तिवारी (82.8%) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 29 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय की गौरवगाथा में नया अध्याय जोड़ा।

हाईस्कूल में नुसरत बानो रही अव्वल
हाईस्कूल परीक्षा में नुसरत बानो ने 543/600 (90.5%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नन्दनी यादव (88%) और नैना श्री यादव (87.9%) ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ीं। इसके अलावां एक दर्जन से अधिक छात्रों ने 80% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय व अपने परिवार का मान बढ़ाया है।
इस खुशी के मौके पर विद्यालय के वंदनीय संस्थापक श्री रमाकांत द्विवेदी ने इन उभरते सितारों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि बच्चों के कठोर परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। कहा कि, “आप सभी ने यूपी बोर्ड की हालिया परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।मेरा आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक आशीर्वाद।”
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धवल कुमार द्विवेदी ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा, “”इस वर्ष हमारे विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर मेहनत और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को मैं दिल से बधाई देता हूँ। यह सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे शिक्षकों की समर्पित शिक्षा व्यवस्था का भी साक्ष्य है। हम निरंतर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं।”
इस दौरान वाइस प्रिंसिपल विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा, “विद्यालय की टीम ने छात्रों को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन दिया, जिससे उन्हें विषयों की गहराई तक समझ मिली।”
गणित विषय के अध्यापक वेद प्रकाश तिवारी व संक्रेश गौड़ ने कहा कि गणित जैसे विषय में अच्छे अंक प्राप्त करना किसी भी छात्र के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन हमारे छात्रों ने यह कर दिखाया।विज्ञान विषयों में शिक्षक अनुपम पांडे, प्रियंका गुप्ता व पूजा मिश्रा ने कहा कि जटिल अवधारणाओं को समझकर आपने जो प्रदर्शन किया, वह वाकई प्रेरणादायक है। आपकी लगन और जिज्ञासा ने आपको इस सफलता तक पहुँचाया।
भाषा विषय के शिक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय, प्रमोद मिश्रा व श्रीमती शशिकला ने कहा कि बच्चों ने जिस लगन और मेहनत से पढ़ाई की, उसका आज फल मिला है। विशेषकर भाषा विषयों में प्राप्त अंकों से यह स्पष्ट होता है कि विद्यार्थियों ने गहराई से समझकर पढ़ाई की है।
सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक जयप्रकाश मिश्रा व अरुण कुमार द्विवेदी आदि ने कहा कि सामाजिक विज्ञान में आपके समग्र दृष्टिकोण और विश्लेषण ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। आपकी सोच में विविधता और संवेदनशीलता दोनों झलकते हैं।


इस अवसर पर अन्य शिक्षकगणों में प्रमोद मिश्रा, शिवशंकर शुक्ला, राम अचल यादव, शशि पांडेय, रंजिश कुमार सिंह तथा प्रदीप त्रिपाठी आदि ने भी बच्चों की मेहनत और स्कूल के समर्पित शिक्षण वातावरण को इस सफलता का मूल कारण बताया।