
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
इगलास(अलीगढ़)। उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत युवाओं को तकनीकी कौशल युक्त करने के उद्देश्य से प्रेम ग्रुप ऑफ एजुकेशन में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए।
टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ सुरेशचंद्र भगत ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजकुमार सहयोगी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में विधायक राजकुमार सहयोगी ने कहा कि तकनीक आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है, इसलिए हम सभी को तकनीक से जुड़ना चाहिए। आने वाला समय और अधिक तकनीकी होने वाला है, ऐसे में यदि हम तकनीक के सहज उपयोगकर्ता बन जाएं तो यह हमारे लिए बेहतर होगा। छात्रों को दिए जा रहे टैबलेट सरकार द्वारा इसी दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है।
इस अवसर पर प्रबंधन समिति से सुरेशचंद्र भगत, ऋषि चौधरी, रवि चौधरी, गौरव चौधरी, संदीप चौधरी तथा आगंतुक अतिथि अंकित चौधरी, सभासद अजय ठाकुर, जीतू प्रधान, सुनील चौधरी, पुष्पेंद्र तिवारी, अर्पित कौशिक, विपुल भारद्वाज, राहुल चौधरी, दीपक शर्मा, डीएलएड विभाग के प्राचार्य मुकेश सारस्वत, आईटीआई के प्रिंसिपल लालाराम बघेल, वरिष्ठ प्रवक्ता अवधेश यादव, रंजना शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, देवेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।