•प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ एसआई की तत्परता से टला हादसा।
प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक यात्री की जान बाल-बाल बच गई। यह घटना आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत सामने आई है, जिसमें चलती ट्रेन से चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। समय रहते आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने साहस का परिचय देते हुए यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
रेलवे के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह लगभग 08 बजकर 24 मिनट की है। ट्रेन संख्या 63237 डीडीयू-एसएफजी मेमू प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर खड़ी थी। इसी दौरान 25 वर्षीय युवक, जिसकी पहचान विकेश पुत्र रामचंद्र के रूप में बताई जा रही है, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। ट्रेन में चढ़ते समय उसका अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह अपने बैग सहित ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खतरनाक गैप में चला गया।
घटना के समय प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कार्तिक मिश्रा ने स्थिति को भांपते हुए बिना किसी देरी के दौड़ लगाई और साहस दिखाते हुए युवक को हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया। उनकी त्वरित सूझबूझ और मुस्तैदी के कारण यात्री रेल लाइन की गैपिंग में गिरने से बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस पूरी घटना का दृश्य स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरपीएफ अधिकारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना यात्री को सुरक्षित बचाया।
