अलीगढ़ से सौरभ पाठक की रिपोर्ट।
इगलास (अलीगढ़)। प्रेम इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, ताहरपुर, इगलास (अलीगढ़) में तीन दिवसीय राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शोध कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को फार्मास्यूटिकल अनुसंधान की नवीनतम पद्धतियों, अनुसंधान प्रविधियों तथा विश्लेषणात्मक तकनीकों की व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना और उनमें नवाचार के प्रति रुचि उत्पन्न करना था।


इस कार्यशाला का केंद्रीय विषय “Advancing Pharmaceutical Research” रहा। इस दौरान रिसर्च मेथडोलॉजी, एनालिटिकल टेक्निक्स एवं इनोवेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत व्याख्यान एवं हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल सेशन्स का संचालन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र (भगतजी), सचिव आदरणीय श्री ऋषि चौधरी जी, निदेशक रवि चौधरी एवं संदीप चौधरी जी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन किया।
बाहर से आये हुए सम्माननीय अतिथिगणों में मैसूर विश्वविद्यालय कर्नाटक के प्रोफेसर डॉ० हनुमंत थापा माकरी, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ० गीतांजलि संगीना एवं जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा की प्रोफेसर डॉ० कविता खताना ने एडवांसिंग फार्मास्यूटिकल रिसर्च विषय पर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभिन्न जानकारियां साझा कीं।
अपने स्वागत भाषण में संस्थान के प्राचार्य श्री मुकेश सारस्वत जी ने अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कार्यशाला के शैक्षणिक महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाते हुए संस्थान के वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी ने संपूर्ण कार्यशाला का समन्वयन कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने बाहर से आए विशेषज्ञ अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया और कार्यशाला की संरचना को व्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित किया। उनकी संगठनात्मक दक्षता एवं समर्पण की सभी ने सराहना की।
इसके अतिरिक्त आईटीआई विभाग के प्रिंसिपल श्री लालाराम जी, डीएलएड/बीटीसी विभाग की वरिष्ठ प्रवक्ता रंजना शर्मा, जितेंद्र चौधरी, B.K सिंह, देवेंद्र चौधरी, दीपक कश्यप, डॉली वार्ष्णेय, त्रिलोकी बघेल सहित समस्त स्टाफ ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
संस्थान के सभी छात्र-छात्राएँ एवं शोधार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यशाला में पूर्ण उत्साह एवं लगन के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के सचिव ऋषि चौधरी एवं निदेशक श्री रवि चौधरी जी ने सभी अतिथियों मोमेंटो देकर सम्मानित किया और छात्रों को जीवन में सतत शोध, नवाचार और गुणवत्ता की ओर उन्मुख होने का संदेश दिया। अंत में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
इस पूरे आयोजन का मंच संचालन संस्थान के अति सम्मानित शिक्षक श्री अवधेश यादव जी द्वारा अत्यंत प्रभावशाली एवं आत्मविश्वासपूर्ण ढंग से किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।
