
•सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद, भक्ति भाव से गुंजायमान रहा परिसर
बस्ती। ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार को सदर ब्लॉक परिसर में भक्ति और श्रद्धा का भव्य आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके उपरांत विद्वान पंडितों द्वारा सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। पाठ के पश्चात आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति में सराबोर हो गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, एडीओ पंचायत सहजराम, सचिव दिनेश शुक्ला, हीरा सिंह, रवि शंकर शुक्ल, अखिलेश शुक्ला, आनंद सिंह, अवधेश वर्मा, अरविंद चौहान, प्रियंका चौधरी, फ़ैज़ अहमद, गोविंद कुमार, जितेंद्र सिंह, सुनील शर्मा, रीता श्रीवास्तव, नीतीश सिंह, सुनील सिंह, शिव श्याम चौधरी, अशोक वर्मा, लल्लन चौधरी, अम्बुज श्रीवास्तव, राजन सिंह, विधाता श्रीवास्तव, मारकंडेय सिंह, अन्नू श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, विष्णु श्रीवास्तव एवं संदीप गौड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली। पूरा ब्लॉक परिसर “जय श्री राम” और “बजरंगबली की जय” के जयकारों से गुंजायमान रहा। आयोजकों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक आयोजनों की निरंतरता की बात कही।