रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। जनपद में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख समृद्धि की कामना की। वही भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार भेंट किए।
शनिवार को कस्बा झालू में भाई बहन के प्यार का बंधन, रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। बहनें रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर थाल में राखी, तिलक एवं मिठाई लेकर भाईयों की कलाई पर प्रेमपूर्वक राखी बांधी और उनके सुख समृद्धि की कामना की। राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाकर इस आत्मीय रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाया। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार भेंट किए।
भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। यह त्योहार सिर्फ रक्षा का नहीं, विश्वास, प्रेम और दायित्व का प्रतीक है।
सोनम अग्रवाल ने कहा कि भाई-बहन का रिश्ता जितना प्यारा होता है, उतना ही नाजुक भी। इसलिए हमें चाहिए कि हम इस रिश्ते की डोर को प्रेम, विश्वास और सम्मान से सदैव मजबूत बनाए रखें।
