•राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बल्दीराय में आयोजन, कवियों ने समां बाँधा।
सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय में संचालित राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कालेज बल्दीराय में आज प्रतिभा सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली छात्र व छात्राओं का सम्मान समारोह मनाया गया।
समारोह में राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय की परास्नातक की छात्रा व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रांजलि शर्मा को विश्व विद्यालय कुलपति स्वर्ण पदक, छात्रा समृद्धि सिंह को आल इंडिया पीएचडी प्रवेश परीक्षा में रैंक 2, मास्टर अविघ्न तिवारी को राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उपविजेता व राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कालेज की छात्रा कलश शर्मा को अखबार द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड में नेशनल स्तर पर विजयी होने के लिए अभिनंदन पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सामाजिक सेवा के लिए डॉ राम आसरे वर्मा, साहित्यकार महेश चंद्र मिश्र मिसिर व रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य अनुपम पांडेय को भी विद्यालय परिवार द्वारा अंगवस्त्र व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इसौली व पूर्व सांसद ताहिर खान ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सभी प्रकार के सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम में कवि पुष्कर सुल्तानपुरी की पुस्तक पानी मे गिरे आंसू का विमोचन कार्यक्रम भी विधायक ताहिर खान, जिला संघ चालक अवधेश त्रिपाठी व सभी अतिथियों के द्वारा किया गया।इस मौके पर कवि सम्मेलन का कार्यक्रम भी हुआ। कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि पुष्कर सुल्तानपुरी ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार महेश चंद्र मिश्र मिसिर, अनुपम पांडेय, राज कुमार तिवारी सरल,मनीष मौर्य सरस्, उमेश पांडेय गिरिजा, विकास वैभव, विनय शुक्ल मंगल, राजेश मिश्रा, पुष्कर सुल्तानपुरी ने अपनी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं के मन मोह लिया। डॉ अनिल कुमार शर्मा ने माउथ आर्गन से जन गण मन ध्वनि बजाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।
