प्रयागराज। इलाहाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के द्वारा इंदिरा भवन में नव वर्ष 2026 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठतम सदस्य एनसी गुप्ता ने सदस्यों को अपना आशीर्वाद देते हुए निरंतर मेहनत करते रहने को प्राथमिकता देने की अपील की।
अध्यक्ष केके गुप्ता एवं चेयरमैन वी के पांडे ने बार के सदस्यों से इसी प्रकार आपसी तालमेल बनाए रखते हुए निरंतर बार की प्रगति के लिए कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस नव वर्ष स्वागत सभा में बार की तरफ से हमेशा की तरह लीगल डायरी, पेन एवं डेस्क कैलेंडर का वितरण सभी सदस्यों में किया गया।
इस अवसर पर लालचंद, आरके अग्रवाल, नवीन सिंह, शरद गोयल, विमल मिश्रा, हिमांशु केसरवानी, संजीव एवं संतोष उपाध्याय मनीष गुप्ता, बैजनाथ, मोहम्मद अहमद आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
