रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। जलालाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने गुरु वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य की प्रथम गुरु उसकी मां होती है और मां के पश्चात शिक्षक ही उसका मार्गदर्शक बनता है। कार्यक्रम में प्रिंसिपल अर्चना सिंह, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
