
•कार्यालय के कर्मचारियों, संगठन के पदाधिकारियों की मेहनत से हुआ ऐतिहासिक कार्य- अभिनय सिंह
बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखा अधिकारी अभिनय कुमार सिंह और उनके कार्यालय स्टाफ ने बेहतर कार्य करते हुए जनपद के परिषदीय शिक्षक और कर्मचारियों का टैक्स कटौती फीड करते हुए फरवरी माह का वेतन 1 मार्च को देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने लेखा अधिकारी और उनके पूरे स्टाफ का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेखाधिकारी ने संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कार्यालय स्टाफ और आप लोगों की बदौलत यह संभव हो सका।जिलाध्यक्ष ने कहा कि गत वर्षों का रिकार्ड देखा जाए फरवरी माह का वेतन मार्च के अंतिम तक या अप्रैल महीने में प्राप्त होता था जिससे हम लोगों को तमाम आवश्यक आवश्यकताओं के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन कार्यालय के स्टाफ ने मिलकर इस बार ऐतिहासिक कार्य किया है जिससे पूरे बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि यह जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में पहली बार हुआ है कि किसी जनपद में शिक्षकों को फरवरी का वेतन समय से आयकर कटौती होकर मिला है। जो कि अपने में एक बड़ी बात है।
जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि इस बार वित्त एवं लेखाधिकारी के निर्देश पर शिक्षकों ने भी समय से फॉर्म भरकर कार्यालय भिजवाया। जहां पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर फार्मों की जांच आदि का कार्य समय से कर लिया जिससे कि यह कार्य आसानी से हो सका।
लेखा कार्यालय में कार्यरत संजय श्रीवास्तव, कलीमुद्दीन, अमित श्रीवास्तव, आलोक कुमार, राजकुमार बरनवाल, कल्पनाथ, वसीम के कुशल नेतृत्व में यह कार्य संभव हो सका। जिला उपाध्यक्ष रवीश मिश्र, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव,रुकनुद्दीन, उमाशंकर पाण्डेय, विवेक कांत पाण्डेय अध्यक्ष सनद पटेल, अशोक यादव, शिवरतन, डॉक्टर प्रमोद सिंह, रवि प्रताप सिंह, अखिलेश पांडेय, हरिओम यादव, हरेंद्र यादव, सुरेश गौड़,नन्दलाल,रामभवन,विवेक सिंह,अटल उपाध्याय, आनंद गौतम,संजय चौधरी, बृजेश त्रिपाठी, रामपियारे कनौजिया, दिनेश सिंह, वेद उपाध्याय सुरेश गौड़ अंगद सिंह, संतोष मिश्रा, अविनाश दुबे, आशीष दुबे, उमाशंकर पाण्डेय, अनिल पाठक, संतोष पाण्डेय, आज्ञाराम वर्मा, शेषनाथ यादव,रजनीश यादव,गौरव चौधरी, संजय यादव, देवेंद्र सिंह, रंजन सिंह, रामसागर वर्मा उपस्थित रहे।