
सुल्तानपुर। संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर के संस्थापकाध्यक्ष ब्रह्मलीन कर्मयोगी पंडित राम किशोर त्रिपाठी की 14वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम प्रातः पंडित जी की आत्मा की शांति के लिए वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन किया गया। वैदिक मंत्रों के उच्चारण और अग्निकुंड से निकलते हुए धुएं से महाविद्यालय का प्रांगण सुवासित हो उठा।
तत्पश्चात पंडित जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय परिवार और अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में संगीत की प्रस्तुति दी गई। संगीत के छात्र-छात्राओं ने वाद्य यंत्रों पर पंडित जी के पसंदीदा भजन और देश प्रेम के गीत प्रस्तुत किये।
डॉ करुणेश प्रकाश भट्ट ने पंडित जी को समर्पित स्मृति गीत सुनाया और साहित्यकार अब्दुल मन्नान ने अपनी खूबसूरत गजलें प्रस्तुत कर कार्यक्रम में शमा बांधा। कार्यक्रम के तीसरे चरण में पंडित जी की स्मृति में विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विद्वानों ने अपने विचार रखे।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि पंडित जी का सर्वस्व जीवन संत तुलसीदास महाविद्यालय की सेवा के लिए समर्पित रहा। अभाव में भी प्रभाव छोड़ने वाले पंडित जी का जीवन दर्शन हम सबके लिए बहुत मूल्यवान है।
उप प्रबंधक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित जी का समग्र जीवन त्याग और साधना का प्रतीक है। उनके विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणास्पद रहेंगे। प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा की पंडित जी सद्गुणों के विशाल पुंज थे । त्याग साहस और संघर्ष उनके जीवन का अनमोल धन है। शिक्षा के प्रति उनके मन में सदैव समर्पण का भाव रहा है।
विचार गोष्ठी को प्रमोद मिश्र, अब्दुल हमीद और प्राचार्य प्रो आर एन सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में पंडित राम किशोर त्रिपाठी स्मृति वार्षिक प्रतियोगिता के विजेता पुरुष और महिला खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही महाविद्यालय के उत्कृष्ट अंक पाने वाले कुछ मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सतीश सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ अब्दुल रशीद, पूर्व अध्यक्ष मुन्ना सिंह, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रो.डॉ ओंकारनाथ द्विवेदी, डॉ आदित्य नारायण त्रिपाठी, डॉ सुशील कुमार पांडेय, सतीश शुक्ल, डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी, डॉ एम एम सिंह, डॉ एस बी सिंह, पत्रकार पं केशव प्रसाद मिश्र, गैरव त्रिपाठी, डॉ दीपा मिश्रा डॉ रविंद्र मिश्रा, डॉ अशोक कुमार पांडेय, राकेशेश्वर मालवीय, डॉ सुरेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, संजय मिश्र समेत महाविद्यालय परिवार और अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।