•अद्भुत नेतृत्व क्षमता वाले कूटनीतिज्ञ थे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल- संतोष कुमार सिंह
के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। गंगा देवी कपिल देव तिवारी पीजी कॉलेज, भुजैनी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती एवं सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अद्भुत साहस,परिश्रम एवं दूरदृष्टि से संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधते हुए अखंड भारत का निर्माण किया अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता व कूटनीति से उन्होंने आजादी के बाद 550 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में मिलवाते हुए देश के विभाजन को रोका।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रंगनाथ तिवारी ने पटेल जी के जीवन एवं आदर्शों को स्मरण करते हुए कहा कि पटेल जी का जीवन इस सत्य का प्रतीक है की दृढ़संकल्प,अनुशासन और राष्ट्रीय हित सर्वोपरि की भावना से कोई भी असंभव कार्य संभव किया जा सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक,प्राध्यापिका एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
