
लखनऊ। थाना मड़ियांव पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और शादी कर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।यह मामला 25 फरवरी 2025 को सामने आया था, जब पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को आरोपी आशीष कुमार रावत बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस शिकायत पर थाना मड़ियांव में मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पीड़िता अपने अधिवक्ता के साथ थाने पहुंची और अपने बयान दर्ज कराए। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी। 6 मार्च को आरोपी आशीष कुमार रावत अपने अधिवक्ता के साथ थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आशीष कुमार रावत (22), निवासी बेनीगंज बहादुरपुर, कुर्सी रोड, थाना गुडंबा, लखनऊ बताया। वह चाय का ठेला लगाता है और पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य थानों से आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नितिन कुमार, कांस्टेबल मंजेश कुमार और हेड कांस्टेबल रेखा वर्मा शामिल रहे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।