
बस्ती। एसओजी, स्वाट, सर्विलांस व हर्रैया की संयुक्त पुलिस टीम ने महिलाओं से लूट के आरोपित को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। एसएचओ टीडी सिंह ने बताया कि लूट के मामले में वांछित चल रहे शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पांडेय पुत्र बासदेव पाण्डेय ग्राम नगदेपुर, थाना हरैया जनपद बस्ती को खम्हरिया गंगाराम गांव के पास से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त काले रंग की बाइक,व तमंचा,कारतूस भी बरामद किया है।
आरोपित ने बताया कि मुरारी उर्फ अनुज प्रताप सिंह पुत्र मुन्ना उर्फ धर्मेन्द्र सिंह निवासी पूरे बदली थाना छावनी व घनश्याम पाण्डेय पुत्र जटाशंकर पाण्डेय निवासी कलानी कला थाना छावनी के साथ मिलकर वह महिलाओं के पहने हुए चेन, कान का झाला व अंगुठी को लूट कर भाग गए थे।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
वांछित लुटेरे की गिरफ्तार करने वाली में एसओजी चंद्रकांत पांडेय,स्वाट प्रभारी संतोष कुमार गौड़, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, एसआई कमलेश यादव, रुदल बहादुर सिंह, योगेश यादव, पवन यादव, रमेश कुमार, पवन, सुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह, रमेश, इरशाद खां, धर्मेन्द्र, अभय शिवम, चन्दन कुमार, सत्येन्द्र, देवेश यादव, संतोष कुमार शामिल रहे।