सुल्तानपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के दुरुपयोग और फर्जी तरीके से होमगार्ड के पद पर कार्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भर्ती के लिए फर्जी मार्कशीट और अनुसूचित जाति (थारू) का कूटरचित जाति प्रमाण पत्र लगाकर विभाग को धोखा दिया था।
मामले में थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र राज व कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल रहे।
