लखनऊ। लखनऊ में मदेयगंज थाना पुलिस ने एक गंभीर प्रकरण में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और सीतापुर जनपद के सन्धना क्षेत्र में दबिश देकर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी की पूरी प्रक्रिया सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूरी की गई।
घटना 28 नवंबर 2025 को सामने आई, जब पीड़िता ने थाना मदेयगंज में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि रोहित गुप्ता, पुत्र शिवकुमार गुप्ता, निवासी ग्राम एवं पोस्ट सन्धना, जिला सीतापुर, ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसे उसके वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। शिकायत पर थाना मदेयगंज में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक किशन कुमार गुप्ता को सौंप दी गई।
थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल गठित की गई और तकनीकी निगरानी के तहत आरोपी के मोबाइल की लोकेशन सर्विलांस सेल से प्राप्त की गई। लोकेशन के आधार पर सीतापुर के सन्धना क्षेत्र में पुलिस टीम ने पहुंचकर दबिश दी।
रात लगभग 02:30 बजे पुलिस ने आरोपी रोहित गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस अन्य थानों और जनपदों से आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक किशन कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, पंकज नागर, सुधीर कुमार और महिला हेड कांस्टेबल वर्तिका चतुर्वेदी शामिल रहे। त्वरित कार्रवाई के चलते पीड़िता को न्याय की दिशा में बड़ा कदम मिला है और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
