संत कबीर नगर। जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन टीम ने खलीलाबाद तहसील में तैनात लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल राम अवध प्रसाद ने मगहर क्षेत्र निवासी वेलाल अहमद से जमीन की पैमाइश कराने के लिए ₹5,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने तहसील परिसर में ही लेखपाल को घूस की रकम लेते समय धर दबोचा। फिलहाल टीम ने लेखपाल को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
