
•जीएसटी धारा 129 पर हुई विशेष विचार गोष्ठी।
रिपोर्ट: सौरभ पाठक।
नोएड़ा। बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के बैनर तले उ0प्र0 के कर अधिवक्ताओं का विराट ज्ञान संगम सम्मेलन सेक्टर 51 में आयोजित हुआ। जिसमें उ0प्र0 की सभी कर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं सहित अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पगुच्छ आर्पित कर किया गया।
सेमिनार तीन सत्रों में सम्पन हुआ, जिसमें प्रथम सत्र में जी0एस0टी धारा 129 पर अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें एवं कार्य करने में आ रही समस्याओं को उजागर किया। साथ ही दूसरे सत्र में नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। वही तीसरे सत्र में स्मारिका का विमोचन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें राजू व उनके कलाकारों ने सबका मन मोह लिया। प्रभु श्री रामजी की झाँकी और हनुमान जी के अभिनय ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उ0 प्र0 विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान पूरे उ0 प्र0 से बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की मुख्य और एक मजबूत कडी है, और अधिवक्ताओं की सजगता और सर्तकता से ही कानून व्यवस्था स्थिरता से खडी है, समाज को न्याय मिलने पर भरोसा है।
साथ ही उन्होने कहा कि समाज में अधिवक्ताओं की छवि को सकारात्मक बनाने की भी आवश्यकता है। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक दिनेश कुमार शुक्ल, सासंद महेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि कृपाल सिंह पूर्व ऊर्जा सलाहकार उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड, एडवोकट आर0 पी0 यादव, डी0 के0 शुक्ला, रेनू त्यागी, सुनील यादव, मेघा गोयल, सुमित जैन, ओकार सिंह, गौरभ पाठक, चेतन कुमार, आदि अधिवक्ता अलग अलग जनपदों से उपस्थित रहे।