
हर्रैया (बस्ती)। जिले में शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की कार में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते आग का गोला बन गई। आग लगने के बाद कार सवार बारातियों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के अनुपाखोर गांव निवासी दुर्गेश चौधरी थाना क्षेत्र के डेफरी गांव में अपने दोस्त की शादी समारोह में अपनी टाटा पंच कार से कुछ अन्य साथियों के साथ बारात गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात दुर्गेश अपने मित्रों के साथ गाड़ी में बैठकर डेफरी गांव के बाहर निकले तभी अचानक उनकी कार में आग लग गई।
कार से धुआं निकलता देख गाड़ी में बैठे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते कार धू- धू कर जलने लगी। कार सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई और आज को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। आग लगने की सूचना डायलॉग दोबारा और फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 2 साल पुरानी टाटा पंच कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।