सुल्तानपुर। नव-नियुक्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर जिले के तेज-तर्रार भाजपा नेता सुजित सिंह ने मुलाकात करके उन्हें बधाई दी एवं सुल्तानपुर में पार्टी द्वारा किए जा रहे जनमानस के लिए हितार्थ कार्यों से अवगत कराया।
श्री सिंह ने दूरभाष पर बताया की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन सौम्य स्वभाव के साथ ही जनहित व पार्टी हित के मुद्दे पर पूरी तरह समर्पित है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जी अपनी संपूर्ण उर्जा पार्टी, राष्ट्र और देशवासियों के लिए गंभीरता के साथ उपयोग करके है, भाजपा नेता सुजीत सिंह ने कहा कि भाजपा परिवारवाद से अछूता होने के कारण कर्मयोगी, राष्ट्रवादी और सबका साथ, सबका विश्वास व सबका विकास के फार्मूले को ही आगे रखकर काम करती है।
