
बस्ती। बस्ती कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को व्यापार मंडल व जिला उद्योग का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिला प्रशासन के प्रत्येक विभागों के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। जिसमे सड़क सुरक्षा जल निकासी की व्यवस्था व जन हित के अनेक बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

महसो व्यापार मंडल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद कसौधन ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि महसो राजा मैदान व महसो चौराहा सहित तमाम बिंदु पर चर्चा हुई जिसमें जिला प्रशासन से मांग किया गया कि राजा मैदान में एक राष्ट्रीकृत बैंक व एटीएम की स्थापना जनहित में किया जाय तथा सुलभ शौचालय, बिजली पोल, खराब हाईमास्क को ठीक करने के लिए चर्चा हुई। महसो चौराहे पर हाईमास्क को व्यवस्थित करना तथा चौराहे से आगे जल भराव की समस्या का निस्तारण करने हेतु मांग किया है।
इस मौक़े पर आदित्य नारायण गिरी, राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद निषाद, शिवाजी मोदनवाल, श्याम बिहारी अग्रहरि, राजन लाल श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।