
-विधायक ने पीड़ित परिवार से भेंट कर गहरा दुख व्यक्त किया, कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अयोध्या। जनपद में प्रेम प्रसंग को लेकर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। धान के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतका की बातचीत आलोक निषाद नामक युवक से चल रही थी, जो दिल्ली में रहता है। बीते दिनों जब इस प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने आलोक से बात की। उसने कहा कि वह 10 तारीख को घर आएगा, जिसके बाद परिजन उससे मिलने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शनिवार की रात खाना खाने के बाद जब परिवार सो गया, तभी रात में आखिरी बार बहन को देखा गया। अगली सुबह उसका शव खेत में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। परिजनों की तहरीर पर आरोपी आलोक निषाद, निवासी इनायतनगर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा। युवती की हत्या की सूचना पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले की जांच तेज़ी से हो और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए। विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।