
सुल्तानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के दखिनवारा गांव के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। शव से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी मिली है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान कुंदन यादव पुत्र स्व. रामचंद्र, निवासी घोंपा, हैदरगंज, अयोध्या के रूप में हुई है। कुंदन गलिबहा उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और परिवार में अकेला था। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है।
थानाध्यक्ष शारदेंदु द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।