
•देरशाम स्वजन को मिली बेटे की मृत्यु की जानकारी।
बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के पूरब बबूल के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता 11वीं की छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। शुक्रवार कि शाम करीब छह बजे गोकुलपुर गांव के पूरब बाग में चिलबिल के पेड़ में मफलर से लटकता हुआ शव गांव के लोगों ने देखा। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के ही बरसांव गांव निवासी 16 वर्षीय सचिन यादव पुत्र कृपाशंकर के रूप में हुई। उसकी मां रामलली ने बताया कि सचिन 11वीं में पढ़ता था। स्कूल से पढ़ कर शाम को घर आया था। कहा कि अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं। इस के बाद उसके मृत्यु की सूचना मिली। तीन भाइयों में मझला था। उसके पिता निजी गाड़ी चलाते हैं। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत्यु के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है। स्वजन ने बताया कि उसकी दवा चल रही थी।