
अयोध्या (सोहावल)। सोहावल रेलवे स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम, गोपीनाथपुर एवं लखौरी ग्रामसभा के बीच पिलर नंबर 985/20 के पास मंगलवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
शव की पहचान इब्राहिमपुर कदई मजरे शाहपुर निवासी रोहित कुमार पुत्र नान्हू उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में हुई है। रोहित कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घर में तीन बहनें हैं जबकि पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया।
सूचना पाकर रौनाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर रोहित कुमार रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा।