सुल्तानपुर। तहसील क्षेत्र बल्दीराय के बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा वल्लीपुर में मृतक खाता धारक के परिजन को शाखा प्रबंधक ने बीमा की राशि सौंपी है।
बता दें कि क्षेत्र के रामपुर थुआ निवासी परमेश्वर की पत्नी बसन्ता बड़ौदा यूपी बैंक में खाता धारक थी बसन्ता ने अपने खाते मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कवर करवाया था इसी बीच खाता धारक की मृत्यु हो गई। शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने बीमा योजना की सारी औपचारिकता पूरी करवा कर मृतका खाता धारक के पति परमेश्वर को बैंक बुलाकर दो लाख रुपये की बीमा राशि उन्हे दिया।
उक्त संबंध में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने समस्त खाता धारको को जागरूक करते हुए उन्हे भी प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक नीलमणि मिश्र हेड कैशियर संदीप मिश्र बैंक के लीगल एडवाईजर अतुल प्रताप सिंह सहित समस्त बैंक स्टाफ मौजूद रहे।
बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक बीमा योजना है। यह योजना किसी भी वजह से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर देती है। इस योजना के लिए सालाना 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है। यह योजना बैंकों और डाकघरों के ज़रिए पेश की जाती है। इस योजना में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। इस योजना का कवर एक साल का होता है और इसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है। इस योजना के तहत, बीमा राशि मृतक पॉलिसीधारक के नामित व्यक्ति को मिलती है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आपको नाम, बैंक खाता नंबर, ईमेल आईडी, पता, बचत, जैसे विवरण देने होते हैं।
