
गोरखपुर। जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा के कारण उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल अन्तर्गत कठुआ-माधबपुर स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या-17 क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन किया है।
निरस्तीकरण
- 28 अगस्त को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- 28 अगस्त को भागलपुर से चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
- 27 अगस्त को शहीद कैप्टन तुषार महाजन (पठानकोट) से चलाई गई 05194 पठानकोट-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गई।
शार्ट टर्मिनेशन
- 27 अगस्त को गुवाहाटी से चलाई गई 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस की यात्रा रूड़की स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी। यह ट्रेन रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
- 29 अगस्त को जम्मूतवी से चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को जम्मूतवी के स्थान पर रूड़की से चलाया जाएगा। यह ट्रेन जम्मूतवी से रूड़की के बीच निरस्त रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।