
आजमगढ़। जनपद के सरायमीर इलाके में बड़ौदा यूपी बैंक की सिकहुला शाखा के प्रबंधक अभिषेक राय को सीबीआई ने बुधवार की देर रात 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रबंधक द्वारा 92 हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन देने के एवज में 20 हजार रुपए घूस मांगा जा रहा था। प्रबंधक को राजधानी राज लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीबीआई के अनुसार नजीबाबाद निवासी मेवालाल राम ने शिकायत की थी कि शाखा प्रबंधक द्वारा उससे घूस मांगा जा रहा है। परेशान होकर मेवालाल ने बैंक के आला अफसर को पूरी घटना से अवगत कराया। बावजूद इसके प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने सीबीआई की लखनऊ टीम को मामले से अवगत कराया। मेवालाल की शिकायत के बाद राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम आजमगढ़ भेजी गई। उन्होंने मेवालाल को रुपये देकर बैंक भेजा। मेवालाल ने पहले कैशियर को रुपये दिए। उसने लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधक अभिषेक राय को रुपये दिए। खुद लेने के बजाय उसने रुपये चपरासी को दिलवाया। उसने उसे मेज की दराज में रख दिया।जिसने शाखा प्रबंधक को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।