
सुल्तानपुर। नगर का चौमुखी विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है, नगर में स्वच्छता से लेकर प्रकाश और विकास व पेयजल की जहां-जहां जरूरत है उस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए हम संकल्पित है।
उक्त बातें कल अध्यक्ष नगर पालिका ने बढ़ैयावीर में सड़क निर्माण भूमि के समय कही, उन्होंने कहा कि अपने दो वर्षों के कार्यकाल में हमारे द्वारा चाहे प्रकाश की बात हो या फिर स्वच्छता की बात हो या फिर वार्डो के विकास व पेयजल की समस्या की बात हो, हर समस्या का पूरी निष्ठा व लगन के साथ हमारे द्वारा काम किया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि वर्षों से जर्जर पड़ी बस स्टेशन से बढ़ेयावीर मोहल्ले की मेन सड़क जिस पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना रहता है जिसको दुरुस्त करना हमारी जिम्मेदारी थी जिसका आज भूमि पूजन कर बस स्टेशन मोड़ से लेकर एसपी बंगला मोड तक डामरीकरण करने का कार्य शुभारंभ करा दिया गया है। जो कुछ ही दिनों में एक बेहतर सड़क बन कर तैयार होगी।
वही उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस वार्ड में भोलेनाथ का भव्य मंदिर है’जिसको बढ़ैयावीर बाबा का मंदिर कहा जाता है जो एक प्राचीन मंदिर है जिनके नाम पर बस स्टेशन मोड़ पर एक भव्य व आकर्षक बढ़ेयाबीर धाम के नाम से गेट का निर्माण भी होगा।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि चाहे पर्यावरण पार्क हो चाहे मौहरिया की रोड हो चाहे शास्त्री नगर विवेक नगर में गली का नामकरण हो सभी कार्यों को आम सहमति से कराया जा रहा है। विगत कई वर्षों से मौहरिया के लोग सड़क पर पानी भरे रहने के कारण परेशान थे जिस सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया है। ,
इस मौके पर उपस्थिति वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पाण्डेय ने गली नंबर नाम की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मोहल्ले की सड़क एवं गेट का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ हो हमारे मोहल्ले में हरियाली देखने को मिलती है कहीं से भी कोई पेड़ काटने का इंतजाम ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए। ’
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शर्मा एडवोकेट में कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष का यह तीसरा कार्यकाल है हम लोग देख रहे हैं कि नगर के समुचित विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं और उनके पिता का भी कार्यकाल हमने देखा है कार्यों में अच्छी गुणवत्ता के साथ अध्यक्ष नगर पालिका का परिवार कार्य कराता चला आ रहा है।
इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सभासद प्रवीण मिश्रा, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा, अरविंद सिंह राजा, टीपी सिंह एडवोकेट, विजय त्रिपाठी, इंद्र कुमार तिवारी, सभासद धर्मेश सिंह, एसपी पाठक अध्यक्ष अटल सेना, घनश्याम मिश्रा, सभासद मनीष जायसवाल, सभासद सुधीर तिवारी, सभासद विजय जायसवाल, सभासद अरविंद यादव, सभासद संजय गुप्ता, सभासद अरुण तिवारी, सुजीत सिंह, डॉक्टर एस के गोयल, डॉ एन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे’।