बस्ती। शुक्रवार को जनपद बस्ती के विकास खण्ड बस्तीसदर के ग्राम पंचायत नन्दपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल के समय आयुक्त अखिलेश सिंह के साथ संयुक्त विकास आयुक्त, उप जिलाधिकारी, बस्तीसदर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटि0, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बस्तीसदर, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), हलका कानूनगो, लेखपाल, सचिव, एवं ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।



खण्ड विकास अधिकारी शिवमणि द्वारा बताया गया कि वे 05 जुलाई 2025 से विकास खण्ड बस्तीसदर में तैनात है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास खण्ड में प्रत्येक सप्ताह के दिन शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के दृष्टिगत विकास खण्ड बस्तीसदर में ग्राम पंचायत मंझरिया एवं ग्राम पंचायत नन्दपुर में ग्राम चौपाल आयोजित है।
उक्त के क्रम में विकास खण्ड के सहकारी समितियों का ग्राम स्तर पर संचालन की स्थिति के दृष्टिगत सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के सम्बन्ध में बताया गया कि विकास खण्ड में पद रिक्त है। जिला सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य किया जा रहा है एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यूरिया तो मिल रही हैै परन्तु डी0ए0पी0 उपलब्ध नही हो रही है। उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा यह भी बताया गया कि इफ्को की डाई खाद नही मिल रही है, और जो खाद उपलब्ध है वह कृषि के लिए अधिक उपयोगी नही है। ए0आर0 द्वारा बताया गया कि जनपद में 1500 बोरी का आवंटन हो गया है। केन्द्रों पर खाद उपलब्ध है। आयुक्त के पूछे जाने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्राईवेट दुकानों से भी खाद क्रय की जा रही है, जिसमें कोई समस्या नही है।
उक्त के अतिरिक्त ग्राम पंचायत के उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री, द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में 04 सहायिकाओं के सापेक्ष 03 सहायिकाओं की तैनाती है और वे कार्य कर रही है। आयुक्त द्वारा रजिस्टर मांगे जाने पर उपस्थित कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा बताया गया कि उपस्थिति रजिस्टर, 07 माह से 03 वर्ष के बच्चों का रजिस्टर जिसमें उन्हें राशन दिया जाता है, 03 से 06 साल के बच्चों का रजिस्टर, व वजन रजिस्टर एवं जन्म-मृत्यु का रिजस्टर के साथ सभी रजिस्टर तैयार किये गये हैं, परन्तु वर्तमान में कोई भी रजिस्टर पास में नही है। साथ ही यह भी बताया गया कि रैण्डम बच्चों का वजन किया जाता है।
आयुक्त द्वारा इनसे इनकी बी0पी0 मापने की मशीन, वजन व लम्बाई मापने की मशीन इत्यादि के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि 60 से 70 प्रतिशत मशीने खराब है, जिसके कारण वजन, लम्बाई, बी0पी0 इत्यादि मापने में कठिनाई होती है, जिससे यह प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत में निधि की धनराशि व्यय नही की जा रही है, जबकि ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के साथ आशा का संयुक्त खाता खुला है तथा धनराशि भी उपलब्ध है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों का सर्वे कर ग्राम पंचायत में उपलब्ध धनराशि से खराब मशीनों को तत्काल ठीक करायें एवं सभी रजिस्टरों में लाभार्थी का मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें।
गर्भवती महिलाओं के प्रसव के सम्बन्ध में बताया गया कि महिलाएं केन्द्रों पर, महिला अस्पताल तथा कैली अस्पताल में ही जाती है, परन्तु उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि समस्या आने पर प्राईवेट अस्पतालों पर भी जाती है। निर्देशित किया गया कि विगत दो वर्षों से जो भी गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराये गये हैं, उनका विवरण रजिस्टर में मोबाईल नम्बर के साथ दर्ज किया जाये, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर उनसे सम्पर्क स्थापित हो सके।
उपरोक्त के अतिरिक्त पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ग्राम पंचायत में बी0एल0ओ0 के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। बताया गया कि ग्राम के रोजगार सेवक को बी0एल0ओ0 बनाया गया है। मतदाता सूची से नामों का सर्वे कर सभी का आधार लिंक किया जा रहा है। उपस्थित उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गणना प्रपत्र तैयार नही हो पाया है। तीन दिवस में गणना प्रपत्र तैयार करा लिया जायेगा। पाण्डुलिपि जमा हो गयी है। निर्देश दिये गये कि बी0एल0ओ0 को ट्रेनिंग में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाय एवं सही ढंग से ट्रेनिंग करायी जाये। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि जहां के बी0एल0ओ0 कमजोर है, उनके साथ सहयोगी लगाये जायें।
ग्राम चौपाल का आयोजन प्राथमिक विद्यालय नन्दपुर में किया गया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम को कराकर अध्यापकों द्वारा बच्चों की छुट्टी कर दी गयी। मौके पर उपस्थित सचिव द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 150 बच्चे अध्यनरत् है। विद्यालय में तीन अध्यापक, दो शिक्षामित्र की तैनाती है। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि बच्चों को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षित किया जाता है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में कुल तीन सभी विद्यालय प्राथमिक विद्यालय है। ग्राम पंचायत में जूनियर हाईस्कूल की कमी है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि विद्यालय के बगल में पर्याप्त जमीन है। निर्देश दिये गये कि विद्यालय के उच्चीकरण हेतु प्रस्ताव प्रेषित कर यथाशीघ्र विद्यालय का उच्चीकरण किया जाये।
इसी क्रम में ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि अभिभावक व शिक्षक की बैठक प्रत्येक माह की जाती है। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की बैठक को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराया जाये।
इसी क्रम में भूवनी में स्थापित आरोग्य मन्दिर के सी0एच0ओ0 एवं ए0एन0एम0 उपस्थित थे, जिनके द्वारा बताया गया कि मरीज आते है एवं दवाएं दी जा रही हैं। आयुक्त द्वारा रजिस्टर की मांग की गयी, परन्तु कोई भी रजिस्टर प्रस्तुत नही किया गया। रजिस्टर बना है कि नही, स्पष्ट नही बताया गया। बताया गया कि टी0बी0 के 20 से 25 मरीज आते है, जिन्हें दवाएं दी गयी हैं। बी0पी0, शुगर, थर्मामीटर इत्यादि सभी मशीने सुचारू रूप से सही काम कर रही है। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिवस आने वाले मरीजों का नाम व पता मोबाईल नम्बर सहित उनको दी जाने वाली दवाओं का अंकन करते हुए रजिस्टर तैयार कराये जाये।
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि मनरेगा योजनान्तर्गत सामग्री अंश में पर्याप्त धनराशि प्राप्त न होने के कारण ग्राम निधि से पक्के कार्य में इण्टरलॉकिंग का कार्य कराया गया है। वरासत, पैमाईश, ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे के मामलों के सम्बन्ध में आयुक्त द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों से जानकारी चाही गयी कि यदि किसी का कोई प्रकरण लम्बित हो, या विवादित हो तो इस सम्बन्ध में अवगत करायें। परन्तु उपस्थित किसी ग्रामवासी द्वारा इस सम्बन्ध में कुछ नही बताया गया।
मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा बताया गया कि मेनरोड से आते समय रास्ते में 32 से 24 एयर खाद का गड्ढा है, जो ग्राम पंचायत की जमीन है। जिस पर गांव के दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा आई0जी0आर0एस0 पर शिकायत भी की गयी है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी। प्रकरण की जांच लेखपाल गजेन्द्र के पास है, परन्तु उनके द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है।
मौके पर उपस्थित लेखपाल गजेन्द्र द्वारा बताया गया कि कब्जा नही हुआ है। गड्ढा सड़क में चला गया है। गाटा संख्या 150 व 150 खाद गड्ढा है। गाटा सं0-150 में कई लोग हैं। सड़क गाटा सं0-153 में है। आयुक्त द्वारा मौके पर ही नजरी नक्शे का मुआईना किया गया, एवं निर्देशित किया गया कि टीम गठित कर मौके पर पैमाईश की जाये, परन्तु गजेन्द्र सिंह, लेखपाल द्वारा बताया गया कि वह दो माह पूर्व ही ग्राम पंचायत से स्थानान्तरित हो चुके है।
मौके पर उपस्थित वर्तमान लेखपाल श्रीमती पूजा सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा मौके पर खाद गड्ढे का अतिक्रमण कर लिया गया है एवं उपस्थित ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को रात जे0सी0बी0 चलाकर गड्ढा खोदकर वर्तमान में दीवाल खड़ी कर ली गयी है।
उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य पद रोक लगायी जाये एवं ग्राम सभा की जमीन का अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
———–
