•विकासखंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत सिंघनी की जांच का मामला।
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंघनी मे भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ रहा है शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार की जांच में नामित अधिकारी को हटाकर किसी दूसरे सक्षम अधिकारी से जांच करवाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
मामला विकासखंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत सिंघनी का है ग्राम पंचायत के निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विकास यादव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार व विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से संदर्भ संख्या 40017925025517 तथा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश से संदर्भ संख्या 40017925025521 से शिकायत की थी दोनों शिकायतों को त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आदेश संख्या 35 56 /1 जिला कृषि अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच करने के आदेश दिए थे।
शिकायतकर्ता प्रवीण सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी ग्राम पंचायत के निवासी अनुराग सिंह ने शिकायत की थी जिसमें जिला कृषि अधिकारी को ही जांच अधिकारी के तौर पर नामित किया गया था लेकिन जांच भी हुई जांच में भ्रष्टाचार का मामला सही पाया गया लेकिन जांच अधिकारी द्वारा क्या-क्या आख्या लगाई गई आज तक शिकायतकर्ता को पता ही नहीं लगा।
शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी को जरिए प्रार्थना पत्र भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में नामित जांच अधिकारी को हटाकर किसी दूसरे सक्षम अधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की है।
