
सुलतानपुर। बिजली विभाग की मनमानी के चलते भयंकर गर्मी में जिले व नगरवासियों का जीना मोहाल है। जनता की इस समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सड़क पर उतरकर सरकार व जिला प्रशासन के साथ बिजली विभाग के खिलाफ हल्लाबोल दिया है।
जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि बिजली विभाग पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। कहा कि सरकार को जनता की दिक्कतों से कोई जरूरत नहीं है। जिले में बिजली की भारी कटौती की जा रही है। रोस्टर धराशायी हो गया है। भयंकर गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बिजली कटौती से लोग घरों में बिलबिला रहे हैं।
शहर अध्यक्ष शकिल अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग पर न तो सरकार का कोई अंकुश है और न ही जिला प्रशासन का। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।