
•कांग्रेस पार्टी का आवाह्न, संविधान बचाने आगे आयें नागरिक
•संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा तो देश भी सुरक्षित नहीं रहेगा- ज्ञानेन्द्र
बस्ती। कांग्रेस पार्टी विकास क्षेत्रों में ‘जय बापू, जय भीम’ कार्यक्रम के जरिये ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। पदयात्रा और गोष्ठियों में भाजपा की संविधान विरोधी कारगुजारियों की चर्चा हो रही है। शनिवार को विकास क्षेत्र गौर, सल्टौवा और रामनगर में पदयात्रा और गोष्ठियों में जिलाध्यक्ष ने जनसंवाद के दौरान कहा भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है।

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता संविधान को बचाने के लिये गांव से लेकर शहर तक भ्रमण कर रहे हैं। उन्होने कहा संविधान सुरक्षित नही रहेगा तो देश भी नही बचेगा। उन्होने आम जनमानस का आवाह्न किया कि भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता का विरोध करें और बाबा साहब का संविधान बंचाने को आगे आयें। भाजपा अवसर की तलाश मे है जब भी प्रचंड बहुमत मिला संविधान बदलने की कवायद शुरू हो जायेगी। प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा बाबा साहब ने सशक्त संविधान न दिया होता तो देश की आजादी अक्षुण्य नही रह जाती।
यह संविधान की ताकत है कि भाजपा चाहकर भी संविधान नही बदल पा रही है। ‘जय बापू, जय भीम’ कार्यक्रम के तहत गौर में बेलसड़ से मघैवा चौधरी, रामनगर में ब्लाक मुख्यालय से नरखोरिया बौद्ध बिहार तथा सल्टौवा ब्लाक में रूद्रपुर कोइलसा में पदयात्रा और गोष्ठिशं की गईं। गौर में रविन्द्र सिंह राजन, रामनगर में अफजल हुसेन तथा सल्टौवा में प्रताप नारायण मिश्र एवं जमील अहमद कादरी के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुये।
इस अवसर पर शौकत अली नन्हू, गुड्डू सोनकर, भूमिधर गुप्ता, सईदुल्लाह, इकबाल अहमद, मु. हकीम, मु. मुस्तफा, मु. हद्दीस, पंकज, हाशिम, अनवर, सलाहृद्दीन, बृजभान, सुशील कुमार, रामगोपाल, अमीन, शाहिद सहित सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।