राकेश कुमार की रिपोर्ट।
प्रयागराज। मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए 74 वर्षीय बुजुर्ग व्यवसायी को आठ दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर भारी रकम हड़प ली। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगों ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में व्यवसायी को आरोपी बताया और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े गंभीर आरोप लगाए।
पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, 12 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि जेट एयरवेज मामले की जांच के दौरान केनरा बैंक में उनके आधार कार्ड पर फर्जी खाता खुला पाया गया है, जिसमें 9.38 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग ट्रांजेक्शन हुए हैं। ठग ने खुद को CBI और RBI जांच टीम से जुड़ा अधिकारी बताते हुए दावा किया कि उनके नाम से सुप्रीम कोर्ट में भी केस दर्ज है।
ठगों ने लगातार कॉल और वीडियो कॉल के जरिए मानसिक रूप से दबाव बनाते हुए उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा और खाते से कुल 50.18 लाख रुपये विभिन्न ट्रांजेक्शनों के जरिए अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए।
पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत के बाद मामले की जांच मुठ्ठीगंज पुलिस और साइबर सेल को सौंपी गई है।
