
•एसआईटी ने छानबीन की, पत्नी ने उठाए थे सवाल।
प्रयागराज। प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड के सीडब्ल्यूई एस.एन. मिश्रा की हत्या को एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। अब हत्याकांड के 35वें दिन एसआईटी, मेडिको-लीगल और फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन का रिक्रिएट किया। करीब ढाई घंटे तक चले इस सीन रिक्रिएशन में कई बार पुलिस के जवान आरोपी की तरह ड्रेस पहनकर वायुसेना की सुरक्षा घेरे को तोड़कर अंदर घुसते दिखे। हालांकि इस दौरान वारदात की मुख्य चश्मदीद पत्नी वत्सला मिश्रा क्राइम सीन के पास मौजूद नहीं थीं।
स्टेट मेडिको-लीगल टीम के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. कीर्तिवर्धन सिंह अपनी टीम के साथ 1 बजे पूरामुफ्ती थाना पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद एक-एक कर एसआईटी के सदस्य अधिकारी और प्रयागराज फील्ड यूनिट के लोगों को बुलाया गया। फिर सीडब्ल्यूई एस.एन. मिश्रा हत्याकांड की जांच कर रहे इंस्पेक्टर मनोज सिंह अपनी टीम के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर एक पुलिसकर्मी को आरोपी सौरभ उर्फ बाबू जैसी ड्रेस पहनाकर तैयार किया गया। उसे एक बैग टांगने के लिए कहा गया।
खुलासे के अनुसार, उसे एक रस्सी दी गई और सेंट्रल एयर कमांड की दीवार फांदने को कहा गया। फिर आरोपी बने पुलिसकर्मी ने परिसर के अंदर 10 से 15 मीटर पैदल चलकर अफसर के आवास में प्रवेश किया। अंदर आने से पहले डोरबेल बजाई। इसके बाद पोर्टेबल गैस कटर से सुराख बनाकर भीतर हाथ डालकर दरवाजे की कुंडी खोलने का प्रयास किया। नाकाम रहने पर वह पीछे जाकर वहां स्थित दरवाजे को खटखटाया। नींद से जागने पर अफसर बाहर निकले। जैसे ही उन्होंने चिल्लाया, वैसे ही आरोपी ने खिड़की से गोली मार दी। फिर जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से भाग गया।
इस दौरान पुलिस अफसरों और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने पूरी घटना की वीडियो व फोटोग्राफी कराई। घटना क्रम के हर समय को नोटकर वारदात के समय और रिक्रिएशन के समय को नोट किया गया।
डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया- क्राइम सीन रिक्रिएशन का वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, आरोपी और पीड़िता के बयान के आधार पर घटनाक्रम को विश्लेशण किया जाएगा। इसके बाद सबूतों को अदालत में पेश किया जाएगा। ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।