
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरुण कुमार गुप्ता ने बुधवार को राजकीय पशु चिकित्सालय राम नगर का निरीक्षण किया। चिकित्सालय पर साफ सफाई, अभिलेखों का मुआयना एवं विभागीय कार्य प्रगति की जानकारी लिया। इसके बाद वि ख रामनगर क्षेत्र में मझारी पश्चिम व खम्हरिया पश्चिम में संचालित अस्थाई निराश्रित गो वंश आश्रय स्थल एवं कांजी हाउस असनहर का भ्रमण कर साफ सफाई एव संरक्षित गो वंशों को भुसा के साथ हरा चारा, दाना, मिनरल पाउडर व साफ पेयजल समुचित मात्रा में दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी सीवीओ रामनगर डॉ बलराम चौरसिया, पशु चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, गो सेवक मनोज, शोनू, महरा, झिनकू, रूदल, लालमन आदि मौजूद रहे।