धनपतगंज/सुलतानपुर। ब्लाक प्रमुख पार्वती सरोज की अध्यक्षता में और सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह की अगुवाई में आज धनपतगंज ब्लाक परिसर में महत्वपूर्व बैठक आयोजित की गई। इस दौरान दर्जनों क्षेत्र पंचायत सहित कई जनप्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
क्षेत्रपंचायत की इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के विकास कार्ययोजना की पुष्टि की है, साथ ही वर्ष 2026-27 के विकास कार्य योजना की स्वीकृति की गई। क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपनी सहमति दी।
वहीं विधायक विनोद सिंह ने भी सभी चिह्नित कार्यों को लेकर विकास करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। अब तक जिन गांव में जनहित की जरूरतें हैं, उसे पूरा करवाने के लिए हम कटिबद्ध हैं। बैठक के बाद सभी ने विधायक विनोद सिंह का आभार व्यक्त किया, साथ ही विकास को लेकर हर समय साथ रहने का भरोसा दिलाया।
