
बस्ती। बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), बस्ती परिक्षेत्र, श्री संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनंदन के साथ थाना पुरानी बस्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा बंदीगृह सहित विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया गया।

डीआईजी ने थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की जांच की और सभी प्रविष्टियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। साथ ही थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा लंबित विवेचनाओं एवं एहकामातों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के उपरांत डीआईजी श्री त्यागी, एसपी बस्ती श्री अभिनंदन एवं पुलिस बल के साथ आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त पर निकले। उन्होंने मंगल बाजार रोड, दक्षिण दरवाजा, चिकवा टोला, पठान टोला, करुआ बाबा, नई बाजार और स्टेशन रोड जैसे जुलूस मार्गों का भ्रमण किया और वहां स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया।



जनसंवाद के दौरान लोगों से अपील की गई कि वे मोहर्रम के अवसर पर कोई नई परंपरा प्रारंभ न करें, जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकालें, ताजिए की ऊंचाई निर्धारित मानकों के अनुरूप रखें, डीजे का प्रयोग तयशुदा डेसिबल सीमा के भीतर करें तथा ध्वनि प्रदूषण से बचें।
भ्रमण के उपरांत डीआईजी ने मोहर्रम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था और ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती श्री महेश सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।