
बस्ती। बस्ती सदर विकासखंड के चितरगड़िया गांव में स्थित अस्थायी गौशाला का बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 23 पशु पाए गए, जो सभी पूर्णतः स्वस्थ थे।
जिलाधिकारी ने गौशाला में साफ-सफाई व्यवस्था, भूसा, दाना और हरा चारा आदि की उपलब्धता का भी जायजा लिया, जो पर्याप्त मात्रा में पाया गया। उन्होंने गौशाला परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने गौशाला में पशुओं की स्थिति, स्वच्छता व्यवस्था और चारे की उपलब्धता को संतोषजनक बताते हुए प्रशंसा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस कार्य के लिए सराहा और निर्देश दिया कि इसी प्रकार निरंतर निगरानी व देखभाल की जाए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, ग्राम सचिव अरविंद चौहान, जेई अवनीश चौधरी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।