
बस्ती। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल के नेतृत्व में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षकों के वेतन संबंधी एवं चयन वेतनमान लगाए जाने की मांग को लेकर के वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा से मिलकर कर समस्या को त्वरित निस्तारण की मांग की गई। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर शिक्षकों के चयन वेतनमान संबंधी प्रक्रिया को निस्तारण होने के बाद भी जिले स्तर पर शिक्षकों को दौड़ना पड़ रहा है।
बताया कि पोर्टल संबंधी या अन्य कमियों के कारण चयन वेतनमान ना लग पाने के कारण शिक्षक परेशान है और कार्यालय का चक्कर लगा रहा है जो एक तात्कालिक बेसिक शिक्षा परिषद की ज्वलंत समस्या है। जिसको गंभीरता से लेते हुए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने वित्त एवं लेखा अधिकारी से बात करके त्वरित निस्तारण करने को लेकर ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर संघ के जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला, जिला मंत्री लाल जी पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप चौधरी, संयुक्त मंत्री गौरव दुबे, रितेश कुमार आदि मौजूद रहे।