
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों के सत्यापन एवं क्रियाशील रहने की समीक्षा करते हुए व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के प्रस्ताव के संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बेलहर कला को एसडीएम मेहदावल से संपर्क कर भूमि का आवंटन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के नाम से आवंटित कराने हेतु निर्देशित किया गया। फीकल स्लश ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह चिह्नित कराने के लिए फिर से रिमाइंडर जारी कराने के निर्देश दिए गए तथा अंत्येष्टि स्थल वित्तीय वर्ष 24-25 एवं 25-26 का सत्यापन सहायक विकास अधिकारी पंचायत को करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने रिसोर्स रिकवरी सेन्टर वित्तीय वर्ष 23-24 एवं 24-25 का सत्यापन कार्य परामर्शी अभियंता से कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एस0बी0एम0 वॉर रूम के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर एवम् स्टेशनरी एक सप्ताह में क्रय करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।