•जनसामान्य व राजनीतिक दल 14 नवम्बर तक दे सकेंगे आपत्ति या सुझाव।
बस्ती। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-25 में दिये गये उपबन्धों के अनुसरण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया है कि एतद्द्वारा 61-बस्ती संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर एवं 311-महादेवा (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों के समक्ष अंकित मतदान क्षेत्रों के मतदाताओ के समूह के लिए मतदान केन्द्रों के रूप में प्रस्तावित सूची का आलेख्य प्रकाशन 18 नवम्बर 2025 तक एक सप्ताह की अवधि के लिए किया जायेंगा। आलेख्य मतदेय स्थलों की सूची जनपद के एन.आई.सी. के डीडीओ पोर्टल पर भी उपलब्ध रहेंगा।
उन्होने यह भी बताया कि जनसामान्य एवं राजनैतिक दलों से अपील है कि जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान क्षेत्रों की आलेख्य सूची के बावत यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो लिखित रूप से 14 नवम्बर 2025 तक जिला निर्वाचन कार्यालय, बस्ती या संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
