
आजमगढ़। विकासखंड अतरौलिया अंतर्गत ग्राम पंचायत भदेवा-मझौली में भगवानपुर राजभर बस्ती में घरों से पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली का पटिया कुछ स्थानों पर टूटकर धराशाई हो गई है। जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश है।
बता दें कि भगवानपुर राजभर बस्ती में पूजन के घर से सुबई के घर के पीछे कुछ दिनों पूर्व ही नाली बनाई गई थी। जिसपर पटिया ढलाई का कार्य कराया गया था। एक सप्ताह में ही नाली की पटिया टूटकर भ्रष्ट हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई है। जिसमें प्रयोग की गई सामग्री शासन द्वारा तय मात्रा के अनुरूप नहीं लगाया गया। इस कारण हल्की सी ठोकर लगने पर टूट गई।
वहीं कुछ निवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत में कई जगहों पर सड़क व नालियों का निर्माण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराया गया। जिसमें सामानों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। साथ ही इसमें फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। यह पिछले रिकॉर्डों से साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे अपने करीबी लोगों का फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का गबन किया गया है। अगर इसकी गहनता से जांच की जाए वास्तविकता सामने आ जाएगी। वहीं लोगों का यह भी कहना है जांच आने पर हो-हल्ला कर कर जांच को प्रभावित कर दिया जाता है। जिससे अधिकारी वापस लौट जाते हैं। बाद में जांच क्या परिणाम निकला कुछ पता ही नहीं लग पाता।