
– जिला कारागार में आयोजित हुआ बंदी समस्या समाधान दिवस।
संत कबीर नगर। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी के पहल पर शुक्रवार को जिला कारागार में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम द्वारा बंदी समस्या समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कारागार में निरुद्ध विभिन्न बंदियों ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अपनी समस्या रखी, जिसके निराकरण हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया।
महुली थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासी सूर्यप्रताप ने कहा उसके पिता नशे के आदी हैं। वह पैतृक संपत्ति को बेच रहे हैं। विरोध करने पर विभिन्न आरोप लगाकर जेल भिजवा दिए। वर्ष 2020 में एक बार किसी तरह जमानत पर छूटकर वापस आया था। उसके बाद मेरे अधिवक्ता से मिलकर उन्होंने मुकदमें में वारंट करा दिए। पुनः बीते जनवरी से जिला कारागार में निरुद्ध हूँ। प्राधिकरण के सरकारी अधिवक्ता द्वारा मेरी जमानत हो गई है। पिता जी जमानतदार दे नही रहे हैं। जमानतदार के अभाव में छूट नही पा रहा हूँ। उसने जेल से छुड़ाने की गुहार लगाई।
आजमगढ़ निवासी सुनील यादव ने कहा कि वह चोरी के मामले में निरुद्ध है। वह जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर जेल से बाहर आना चाहता है।
खलीलाबाद के पुरानी तहसील निवासी विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह लीगल एड काउंसिल सिस्टम के द्वारा अपने मुकदमें की पैरवी करा रहा है। उसने शीघ्र छुड़वाने की बात कही। इसी तरह दर्जनों बंदियों ने अपनी समस्या रखी, जिसके निराकरण हेतु उन्हें आश्वासन दिया गया।
इस दौरान मुख्य रुप से जेलर आर. के. वर्मा, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश, के.के.पांडेय, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव समेत कारागार के अनेक बंदी मौजूद रहे।