•अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती और संतकबीरनगर के पहलवानों ने दिखाया कौशल।
बस्ती। बाघापार ग्रामपंचायत के ललियापार कुटी में द्वितीया के अवसर पर महंत प्रहलाद दास के नेतृत्व में भव्य दंगल और मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र रहा।
इस वर्ष दंगल में गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, अयोध्या समेत अन्य जनपदों से लगभग 50 पहलवानों ने भाग लिया और दर्शकों को रोमांचक कुस्ती का आनंद दिलाया।
दंगल का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, जिपंस प्रतिनिधि सुरेंद्रनाथ तिवारी और अतुल शुक्ला द्वारा फीता काटकर और पहलवानों का हाथ मिलाकर किया गया। रेफरी की भूमिका सुरज चौधरी और श्यामनारायण चौधरी ने निभाई।
दंगल मुकाबले में अयोध्या के आशीष पहलवान ने गोरखपुर के अमरेश राठौर को चित किया। इसके अलावा, संतकबीरनगर के कुन्दन पहलवान ने आशुतोष सहजनवा को, रमजान मोलनापुर ने जेपी यादव को, गोरखपुर के दुर्गेश ने राकेश खलिलाबाद को पराजित किया। कई मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए, जिसमें बस्ती के धीरज तुर्कोंलिया, गोशाईपुर के भूवर पहलवान, मोलनापुर के कुन्दन और कटया के अभिनंदन पहलवान शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू यादव, अखिलेश शुक्ल, प्रभात मिश्रा, अतुल पाल, दूर्गेश शुक्ला, अजीत शुक्ला, विवेकानंद शुक्ला, रविचंद पांडेय, संदीप यादव, अनूप तिवारी, चंदन तिवारी, मनीष दूबे और विजय शुक्ला उपस्थित रहे। दर्शकों ने पहलवानों के जोश और कुश्ती की कला की जमकर सराहना की।
